"मौर्य समाचार,, जिला प्रशासन ने अपील की, लॉक डाउन में लोगों का सहयोग अपेक्षित है, दलालों के चक्कर में न पड़े।

     
नए राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों का पुनर्मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही सभी पात्र लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। वही नियमित  खाद्यान्न का 85% से अधिक डीलरों को उपलब्ध कराया गया है ।जो निशुल्क राशन यानी 5 केजी चावल प्रति सदस्य दिया जाना है उसे 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत लाभुकों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। राशन वितरण से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हेतु नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है जिसका दूरभाष नंबर-0621-2212436, 2216374, 2217359 एवं जिला स्तर पर शिकायत /सहायता हेतु 180034656158 पर या दोनो अनुमंडल पदाधिकारी के मोबाइल no पर सम्पर्क किया जा सकता है।
               जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि लॉक डाउन का      पालन में आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है ।कहा गया है कि किसी के बहकावे में ना आएं एवं दलालों के चक्कर में ना पड़ें। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले   को प्रशासन सख्ती से निपटेगी ।जो नही मानेंगे उनपर प्रथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें