"मौर्य समाचार,, भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से आग्रह कर मांग की, लॉक डाउन में किसानों को हो रही असुविधा की व्यवस्था जिला प्रशासन सुनिश्चित करे ।


         वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और मानव जीवन की रक्षा हेतु आवश्यक लौक डाउन से  जिले के किसानों को गेंहू की कटनी दौनी के साथ अन्य कृषि कार्य में  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका समाधान अतिआवश्यक है ।
यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा । उन्होंने ने कहा कि
जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडो से आ रही शिकायत के मद्देनजर जिला भाजपा किसानों की समस्या को लेकर संवेदनशील है
भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति में जिलाधिकारी से आग्रह करते हुए मांग किया कि कल आधी रात के बाद आयी भारी वर्षा से किसान काफी प्रभावित हुए हैं कहीं कहीं ओले के कारण फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है ।
         ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन अविलंब संज्ञान ले और प्रभावित किसानों को सरकार के निर्देशों के अनुरूप सहायता प्रदान करने की दिशा में उचित कार्रवाई करे ।
उन्होंने मांग किया कि लौक डाउन में किसानों को कृषि कार्य से संबंधित यंत्र, उपकरण आदि को लेकर परेशानी न हो इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन सुनिश्चित करे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें