"मौर्य समाचार,, लॉक डाउन में राज्य से बाहर फसे लोगों की मदद को पूर्व मंत्री ने बढाया हाथ ।


         बीते 24 घंटों में सौ से अधिक लोगों के बीच पहुंचाया खाद्य सामग्री व नगद
  लॉक डाउन के वजह से बिहार के बाहर फंसे लोगों को बीते 24 घंटे के अंदर राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार एवं उनके पुत्र प्रत्यूष प्रांजल ने मदद का हांथ बढ़ाते हुए सौ से अधिक लोगों को खाद्य सामग्री व नगद उपलब्ध कराया है।
               इस क्रम में उन्होंने तिरुपति में फंसे अख्तियारपुर मड़बन निवासी उमाशंकर कुमार सहनी, पुणे में फंसे रतनपुरा कांटी निवासी भोला कुमार राय, बंगलुरु में फंसे मोहम्मदपुर खाजे मड़बन निवासी राकेश कुमार सहनी, अहमदनगर महाराष्ट्र में फंसे कांटी वार्ड 9  निवासी आलोक कुमार व सुनील कुमार, पुणे तलवड़े में फसे बरका गांव निवासी सुबोध कुमार, गुजरात में फंसे कांटी मुबारकपुर निवासी अमन कुमार, सुनील कुमार, सोनम कुमारी, दिल्ली नरेला में फंसे बडकागांव मड़वन निवासी वीरेंद्र यादव, अहमदाबाद दानीनिवरा में फंसे सीतामढ़ी वढेता निवासी मोहम्मद वसीम, लदौरा कुढ़नी निवासी मोहम्मद एजाज, कन्हौली मुशहरी जेल रोड निवासी मोहम्मद अरमान, बलथी मुसहरी निवासी मोहम्मद जाहिद एवं राउरकेला में फंसे मणिफूलकांहा निवासी मो चांद, ग्रेटर नोएडा में पुरूषोत्तमपुर के गणेश सिंह के परिवार वालों के साथ ही उनके साथ रह रहे अन्य लोगों को खाद्य सामग्री एवं नगद राशि मदद पहुंचाया है।
      श्री कुमार ने कहा की मदद पहुंचाने का यह अभियान मेरा लगातार जारी रहेगा। लेकिन उन्होंने सरकार द्वारा गरीबों के लिए घोषित राहत अभी तक सही तरीके से सरज़मीं पर नहीं पहुंचने पर चिंता जताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मांग किया है की आप राहत कार्यों का कड़ाई से मॉनिटरिंग करायें नहीं तो कुछ बेईमान अधिकारी आपके मनसा को सफल नहीं होने देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें