आंधी पानी व ओलावृष्टि से छह प्रखंडों में भारी क्षति, आम लीची व गेहूं की फसल को हुआ ज्यादा नुकसान,
मुजफ्फरपुर जिले के उत्तर-पूर्वी इलाके के मीनापुर कांटी औराई कटरा बोचहां गायघाट प्रखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि से आम लीची के साथ-साथ गेहूं की फसल को व्यापक क्षति हुई है हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी इससे कई स्थानों पर कच्चे मकान के साथ पर गिर गए आंधी पानी के बाद शहर से लेकर गांव तक की बिजली काट दी गई । रात 11 बजे शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति फिर से बहाल की गई।
हालांकि एसकेएमसीएच ऑप्शन पूरा ग्रिड से पूरी तरह बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी ।देर रात 10:00 बजे से पहले पूर्वी चंपारण में आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि हुई हथौड़ी में कुछ जगहों पर पेड़ पौधे भी टूट गए ।खपरैल मकान गिर गए ।औराई में ओला गिरने से ए सेमेस्टर की छत टूट गई ।पूसा कृषि मौसम ब्रह्मर्षि सेवा केंद्र ने भी जिले का मौसम बदलने की संभावना जताई थी । शुक्रवार को अधिकांश तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20. 4 डिग्री सेल्सियस रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें