दामोदर प्रसाद सिंह की 16वीं पुण्यतिथी पर श्रद्धाँजलि कार्यक्रम नागरिक मोर्चा की ओर से आयोजित किया गया । मुजफ्फरपुर, शहर स्थित शहीद ख़ुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानी स्व:दामोदर प्रसाद सिंह की 16 वीं पुण्यतिथी पर श्रद्धाँजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नागरिक मोर्चा द्वारा आयोजित हुए इस कार्यक्रम मे पूरे शहरवासियों की तरफ से स्वतंत्रता सेनानी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पाँजलि की गई। वरिष्ठ समाजसेवी व मोर्चा के संस्थापक महासचिव मोहन सिन्हा ने दामोदर प्रसाद के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने की बात कही। बताया कि इनका जीवन सदैव गरीब,किसान, मजदूर व समाज हित के लिए समर्पित रहा। जिले के सरैया मणिकपुर मे इनकी कीर्ति का डंका आज भी बजता है। वही वरिष्ठ साहित्यकार डाॅक्टर हरिकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि दामोदर बाबू ने महात्मा गाँधी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर भारत छोड़ो आंदोलन मे बिहार की तरफ से सक्रिय भूमिका अदा की। वहीं शहर के सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता सुरेश गुप्ता ने महान स्वतंत्रता सेनानी के पदचिन्हो पर आज की युवा पिढ़ी को चलने की सलाह दी। कार्यक्रम मे अंजनी पाठक, एस ए आजाद ,विक्रम जयनिषाद, आशा सिन्हा, जयमंगल राम ,तमाम समाजिक कार्यकर्ता व शहरवासी मौजूद रहे।
संवाददाता :- अभिषेक मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें