पिलखी सरफुद्दीनपुर जोड़ने वाली मार्ग की स्थिति जर्जर ,आएदिन छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती है । शिकायत के बाद भी प्रशासन सुस्त ।

बंदरा प्रखंड अंतर्गत सिमरा पंचायत के एक नंबर वार्ड में
पिलखी सरफुद्दीनपुर को जोड़ने वाली मेन मार्ग काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में पहुंच चुकी है । स्थानीय दिनेश इंजीनियरिंग वर्क के मालिक दिनेश साह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर के कई बार विभाग से पत्राचार भी किया गया , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । आए दिन बाइक सवार इस गड्ढे में गिरते रहते हैं । और और भविष्य में यहां बड़ी घटना घट सकती है । वही मौके पर उपस्थित जितेंद्र कुमार साहनी लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहनी ने बताया कि, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड कार्यालय तक पत्राचार करके देख चुके हैं । कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है । ज्ञात हो कि यह रोड पिलखी पुल से सरफुद्दीनपुर को जोड़ने वाली इकलौती मेन मार्ग है । जिसकी स्थिति बहुत ही दैनिये बनी हुई है । बढ़ के समय में इसकी स्थिति और भी भयावह हो सकती है । जिससे लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं । 
  
                                  संवाददाता  : -  राकेश कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें