ऑनलाइन लोक अदालत(ई-न्यायालय)से दिव्यांगजनो को घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिकायतों का किया गया निपटारा ।

तिरहुत प्रमण्डल ऑनलाइन ई-न्यायालय का आयोजन
मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी, वैशाली (हाजीपुर) एवं शिवहर जिला के दिव्यांनगजनों को कोविड 232  से  सहायतार्थ हेतु ई-न्यायालय का आयोजन कर शिकायतों का ऑनलाइन किया गया  निपटारा
दिनांक : 11 जून 2020 (गुरूवार) । कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (ZOOM App) के माध्यम से डॉ० शिवाजी कुमार, राज्य आयुक्त नि:शक्तता, बिहार सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए प्रमण्डलवार के तहत आज दिनांक 11 जून 2020 (गुरूवार) को सुवह 11:00 बजे से अन्तिम निपटारा तक तिरहुत प्रमण्ड्ल (मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी, वैशाली (हाजीपुर) एवं शिवहर जिला) के दिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-न्यायालय का आयोजन कर उनकी समस्याओं/शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा किया गया। दिव्यांगजनों के ज्या्दातर समस्याएं  पेंशन से संबंधित, राशन एवं राशन कार्ड से संबंधित, पुनर्वास से संबंधित, कोविड-19 राहत से संबंधित, आवास से संबंधित, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1000 सहायता राशि से संबंधित, थैलेसिमिया से पिडि़त लोगों के लिए ब्लजड से संबंधित, आदि से था।  
आज के ऑनलाइन लोक अदालत में तिरहुत प्रमण्डणल (मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी, वैशाली (हाजीपुर) एवं शिवहर) एवं अन्य जिलों के 226 दिव्यांगजनों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन (गूगल फॅार्म/व्हाट्सअप/ईमेल) के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवाई थी और सभी के शिकायतों का संबंधित जिलों के सहायक निदेशक, बुनियाद केन्द्र, स्वास्‍थ्‍य  विभाग, शिक्षा विभाग एवं संबंधित विभागों को पत्र द्वारा सूचित कर जल्द‍ से जल्द समस्यों का समाधान करने को कहा गया। आज सभी दिव्यांगजन शिकायतकर्ता अपने-अपने घरों से ऑनलाइन उपस्थित थे एवं अपनी समस्याओं को ऑनलाइन रख रहे थे तथा संबंधित जिलों के अधिकारीगण उनकी शिकायतों को ऑनलाइन निपटारा कर रहे थे।
आज ऑनलाइन  लोक अदालत में श्री ब्रजभुषण कुमार (सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, मुज०), श्री धीरज कुमार (सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्वी चम्पारण), श्री ब्रजकिशोर प्रसाद (सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, शिवहर), सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, पशिचम चम्पारण, निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, वैशाली, निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, सीतामढ़ी, डीएसओ मुज०, शिवशंकर कुमार, बुनियाद केन्द्र ,  तिरहुत प्रमण्डल के सभी जीलों के डी.पी.एम., बुनियाद केन्द्र, यू.डी.आइ.डी. विशेषज्ञ, स्वास्‍थ्‍य    विभाग के अधिकारीगण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, रंधीर कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, विशेषज्ञ एवं शिकायतकर्ता दिव्यांगजन ऑनलाइन उपस्थित थे।
उक्त जानकारी 
राज्य आयुक्त नि:शक्तता (दिव्यांगजन) का कार्यालय
समाज कल्याण  विभाग, बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई।
                             (मौर्य ध्वज एक्सप्रेस)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें