मुजफ्फरपुर , सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस 2020 ।।

मुजफ्फरपुर ,  स्वतंत्रता दिवस-2020  के आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में  उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में  बैठक आहूत गई । बैठक में निर्णय लिया गया पूर्व के भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित मुख्य समारोह का आयोजन पंडित जवाहरलाल स्टेडियम ,सिकंदरपुर में होगा।  स्वतंत्रता दिवस  2020 का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जाएगा। जगह-जगह सेनीटाइजर की व्यवस्था होगी। सभी को मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा। सीटिंग अरेंजमेंट में भी  दो गज की दूरी का विशेष महत्व होगा। पूर्व की भांति इस बार भी वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर द्वारा इस अवसर पर संयुक्त परेड की व्यवस्था कमांडेंट बीएमपी और गृह रक्षा वाहनी के पदाधिकारियो के सहयोग से की जाएगी। संयुक्त परेड का पूर्वाभ्यास 8 अगस्त से 12 अगस्त तक होगा जबकि फाइनल  पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा। परेड मैदान के घासों की सफाई, सलामी मंच का बैरिकेडिंग ,मंच का निर्माण ,रंगाई पुताई  तथा उससे संबंधित अन्य कार्य स- समय कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया है,जबकि परेड ग्राउंड की पूर्ण सफाई व मैदान की जल निकासी का कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया ।मुख्य समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अपने स्तर से करेंगे ।सभी व्यवस्थाओं को पूरा कराने तथा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करने का दायित्व अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी का होगा। यातायात नियंत्रण के लिए स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी महत्वपूर्ण मार्गों  पर यातायात नियंत्रण के लिए यातायात निरीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है जबकि जिला परिवहन अधिकारी उक्त  अवसर पर यातायात नियंत्रण हेतु कार्य योजना तैयार करेंगे ।कोविड-19 को देखते हुए इस बार पंद्रह अगस्त के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा ।  बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण अशोक कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह , नजारत उप समाहर्ता तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

                          संवाद श्रोत : -  मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें