मुजफ्फरपुर, साहेबगंज के वर्ड 6,7एवं11 के लोग घुटने भर पानी में रहने को विवश, प्रशासन नहीं उठा रहा कोई ठोस कदम ।।

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड एवं पंचायत के वार्ड नं• 6,7 एवं 11 में पानी का जमाव होने से वहां के स्थानीय लोगों को काफी  समस्याओं का सामना करना पा रहा है ।  लगातार कई वर्षों से यहां के लोगों को ऐसे ही बरसात आने के समय, पानी में रहने को मजबूर होना पड़ता है । इसे लेकर कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद को इन समस्याओं से अवगत कराया गया । लेकिन अभी तक किसी ने यहां के लोगों की समस्याओं को नहीं सुना, खासतौर से प्रशासन की ओर से भी लोगों को कोई मदद नहीं किया गया है । साहिबगंज पंचायत के नवानगर निजामत नगर वार्ड संख्या 6, 7 एवं 11 में जलभराव की समस्या लोगों के घर तक पहुंच गया है । लोगों को घर में रहने से लेकर माल मवेशियों को भी रखने का कोई जगह नही बचा हुआ है। प्रशासन की लापरवाही का नतीजा आम जनता भुगत रही है । हर साल नाला साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर दिया जाता है । प्रशासन या वार्ड पार्षद के तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है । जिससे वहां के लोगों को पानी में रहने को विवश होना पड़ता है। जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति व्याप्त आक्रोश है ।
                          संवाददाता :-  कृष्णा आनंद
                            (साहेबगंज, मुजफ्फरपुर)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें