मौर्य ध्वज एक्सप्रेस , तैयारी पूरी,विकास योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड घेराव शनिवार को- सुरेन्द्र सिंह


        मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, नल जल योजना, शौचालय प्रोत्साहन, आवास आदि योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारी, जेई, कर्मचारी आदि पर कारबाई की मांग को लेकर शनिवार को भाकपा माले प्रखंड का घेराव करेगी.।
            इसकी सफलता को लेकर एक सप्ताह से चलाये जा रहे सघन जनसंपर्क अभियान के अंतिम दिन भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शनिवार को प्रखंड पर आहूत प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली गई है. बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता 11 बजे अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर प्रखंड पर प्रदर्शन करेंगे.।
            माले नेता सुरेन्द्र ने कहा कि   जनसंपर्क अभियान के दौरान  जनता की समस्याओं को चिंहित किया गया है. इसे प्रदर्शन के दौरान प्रतिनिधिमंडल अधिकारी के समक्ष रखेंगे. जल्द इसका समाधान नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज किया जाएगा. जनसंपर्क अभियान में ब्रसमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय, आशिफ होदा, मो० एजाज, नौशाद तौहीदी, प्रभात रंजन गुप्ता समेत अन्य माले नेताओं ने भाग लिया.।
                            संवाददाता, धीरज कुमार ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें