कटरा,मुजफ्फरपुर सुरुआति बाढ़ में ही ध्वस्त हो गए करोड़ों की लागत से बना बाँध रोड। प्रशासन नही कर रही कोई मदद , स्थानीय लोग स्वयं बचाव कार्य में जुटे ।।

मुजफ्फरपुर जिला स्थित कटरा प्रखण्ड के दरगाह से सोनपुर जाने वाले रास्ता बाढ़ के कारण टूटने के कगार पर है । स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य जारी है । प्रशासन की ओर से कोई भी मदद नही मिलने के कारण लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है । हर साल बाढ़ में यहां के लोगों को इन समस्याओं से, प्रत्येक वर्ष दो चार होना पड़ता है । यह बाँध रोड बनाने एवं मजबूती के नाम पर हर साल सरकारी खजाने से उगाही की जाती है । लेकिन अभी तक कोई ठोस काम नहीं किया गया है। जिससे वहां के लोगों को बाढ़ के समय मे सुविधा उपलब्ध हो सके । चुनाव के समय आते ही नेता अपने- अपने वादे और काम गिनाने में लगे हुए हैं। पर जमीनी हकीकत यह है कि काम करने के नाम पर सिर्फ सरकारी खजाने की बंदरबांट हो रही है । जो सड़क बन भी रहे हैं, उसमें गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जिसका नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह सब ठीकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारि  मिलीभगत से हो रहा है । और खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है ।

                         संवाददाता :- सतेंद्र कुमार
                             (कटरा , मुजफ्फरपुर)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें