बिहार विधानसभा/परिषद चुनाव 2020 में कुल 123 पदाधिकारी एवं चुनाव कर्मियों पर , हुआ एफआईआर ।

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी का हुआ गठन ।
बिहार विधानसभा/परिषद निर्वाचन- 2020 में विधानसभा निर्वाचन से संबंधित 110 कर्मी/ पदाधिकारी एवं विधान परिषद निर्वाचन से संबंधित 13 कुल 123 कर्मियों और पदाधिकारियों पर प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थिति एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
श्री उमानंदन शर्मा ,कृषि समन्वयक जिला कृषि कार्यालय मुजफ्फरपुर जो की मृत थे उनकी ड्यूटी लगाई गई और उन पर एफ० आई० आर दर्ज किया गया।
जिला पदाधिकारी को मामला संज्ञान में आते ही  त्वरित कार्रवाई करते हुए इसके जांच के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में कमेटी गठित की गई है जो इस मामले की जांच करेगी।
 जांचोपरांत जिस स्तर पर चूक और लापरवाही हुई है उन पर जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
                           संवादश्रोत :-  मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें