गायघाट , विधायक निधि से जारंग हाई स्कूल का गेट बन रहा है, जिसमे चुनावी समय में वर्तमान विधायक का नाम भी स्कूल के नाम के साथ जोड़ना, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है ।

गायघाट विधानसभा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । राजकीय उच्च विद्यालय जारंग में बाउंड्रीवाल और गेट बनाने का काम विधायक निधि से कराया जा रहा है। लेकिन जब गेट पर स्कूल के नाम के साथ वर्तमान गायघाट विधायक सह एनडीए प्रत्याशी महेश्वर प्रसाद यादव का नाम स्कूल के साथ लिखा गया है । हालांकि यह सीधे-सीधे आदर्श आचार संहिता का उलंघन है । आचार संहिता लगने के बाद चुनाव
 प्रभावित हो सकता है । कोई भी विधायक किसी योजना का शिलान्यास या उद्घाटन करना या अपना नाम स्कूल के साथ जोड़कर चुनाव प्रभावित कर सकते है । इस मामले में कई उम्मीदवारों में इसे नाराजगी जताई । और चुनाव आयोग से इस मामले की कार्रवाई की मांग की है । 
                                   संवाददाता :- सत्येन्द्र कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें