औराई थाना क्षेत्र के महेश स्थान में एक घर में आग लग जाने से सारा समान जल के राख



औराई थाना क्षेत्र के महेश स्थान में बदरी आलम पीता शमशे आलम के घर में बीती रात अचानक आग लग जाने से घर का सारा सामान जलकर खाक लाखों का हुआ नुकसान 9 बकरी जलकर राख स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश किया गया ।काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब रहे लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था 9 बकरी जल के राख हो चुकी थी औराई अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष को दिया गया ।आवेदन कर रहे उचित मुआवजे की मांग घर के लोग काफी परेशान काफी चिंतित घर का कोई भी सामान नहीं बचा सारा सामान जल गया दूसरे के घर में कर रहे पलायन रहने थाने में भी काफी परेशानी हो रहा खाने पीने में भी काफी दिक्कत उवठाना पड़ रहा पूरा परिवार में दुखी और परेशान । मौत से भी चुन्नू राय अंचलाधिकारी सा प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देते हुए उचित मुआवजे की मांग किये।
                         संवाददाता, प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें