गयघाट पीएचसी द्वारा टी बी मरीजों की खोज के लिए डोर टू डोर सेम्पल कलेक्शन का कार्य आरंभ किया ।

गायघाट टीवी मरीजों के लिए डोर टू डोर कैंपेन अभियान के तहत मुख्य रूप से गायघाट के पांच पंचायत में लक्ष्मण नगर , बोआरीडीह , गयघाट , जांता  और गौस नगर सहित सभी पंचायतों में जाकर , डोर टो डोर कैंपेन के माध्यम से आशा के द्वारा कैम्पन करवाया जा रहा है । जहां से  बलगम सैंपलिंग करके गयघाट टी बी सेंटर पहुचाया जा रहा है । अभी तक कुल 35 मरीजों को चेक किया गया , जिसमें 4 पॉजिटिव पाए गए , एवं टीवी की पुष्टि हुई है । जिनका इलाज स्थानीय सेंटर गायघाट द्वारा अतिरिक्त यक्ष्मा के अंदर गायघाट में इलाज किया जा रहा है । गायघाट में कार्यरत एसटीएस दयानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि , जो भी सैंपल कलेक्शन किए गए हैं , उन सभी की जांच पूरी तरह से जांच कर ली गई है । और इस अभियान के तहत अभी और भी जांच किए जा रहे हैं । मुख्य रूप से पांच पंचायत जहां डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है । एवं आवश्यकतानुसार गायघाट के अन्य पंचायतों से आए हुए लोग , यदि अपना टी बी जांच कराना चाहे तो उन्हें भी बलगम परीक्षण करके , उन्हें अगर प्रमाणित होता है तो ,दवा शुरुआत करके , उनका इलाज किया जाएगा । सरकार के द्वारा मरीजों को पोषाहार के तौर पर ₹3000 का प्रतिमहिने  500 रुपये के हिसाब से 6 महीने तक  दिया जाता है ।

                             संवाददाता :- राकेश कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें