कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह चौक स्थित दरगाह टोले में बीते 3 दिनों में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मृत्यु हो गई थी तमाम प्रशासन एवं आला अधिकारी जहरीली शराब से मृत्यु का कारण होने की बात को अफवाह मान रहे थे ।
जब परिजनों के द्वारा पहले बीमारी से मौत बताई गई , तत्पश्चात परिजनों के द्वारा शराब पीने से मौत का मामला स्पष्ट किया गया , इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए आईजी ने कटरा थाना प्रभारी सिकंदर कुमार को सस्पेंड कर दिया । उनके जगह सुशील कुमार सिंह को कटरा थाना का अध्यक्ष बनाया गया है । मामले में डीएम , एसएसपी , मंत्री , विधायक
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव तथा सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय मृतक के परिजनों से लंबी बातचीत किये और परिवार जनों का ढाढस बंधाया। बातचीत के बाद यह साबित हो गया कि जहरीली शराब पीने से ही सभी लोगों की मौत हुई है । मामले में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए विधानसभा में बात रखने का हवाला गायघाट विधायक निरंजन राय ने दिया ।
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि हमारी सरकार बिहार में शराबबंदी लागू की है । ऐसे में जो भी लोग दोषी होंगे , उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा । रामसूरत राय ने अपने निजी कोस से ₹10000 की आर्थिक मदद , सभी पीड़ित परिवारों को किया । साथ ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के द्वारा सभी पीड़ित परिवार को ₹45000 का आर्थिक मदद दिया ।
नए थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह और उत्पाद टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन से जहरीली शराब कि कुछ भरी बोतलें और कुछ खाली बोतल भी बरामद किया गया है । जब मोरध्वज एक्सप्रेस की टीम , उत्पाद विभाग के टीम से इस मामले में पूछे जाने पर , की कितनी बोतल शराब बरामद हुई है , एवं आगे क्या कार्रवाई होगी , इस मामले में उत्पाद टीम कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया ।
संवाददाता :- सतेन्द्र कुमार
(कटरा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें