महिला दिवस के अवसर पर 1लाख 8 हजार महिलाओं को बिहार में लगेगा कोरोना का टीका ।
सोमवार को बिहार के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर, महिला दिवस के अवसर पर 1लाख8 हजार महिलाओं को टीका लगेगा,इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र को टेंट और कुर्सी और गुबारा लगाकर आकर्षक बनाया जाएगा, इसमें 87438 आशा और 4253 आशा फसिलटर पर तैनात होगी जिसमें प्रत्येक आशा को कम से कम 5 महिलाओं को टीका लगवाना होगा। महिलाओं के टीकाकरण के विशेष अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर केंद्र पर चार अतिरिक्त टीम तैनात की जाएगी, एक टीम में 5 सदस्य होंगे जिसमें आधार कार्ड व माक्स की जांच करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुई देने के लिए ए एन एम, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कर्मी, टिका लेने के बाद स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें की निगरानी करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे, इस अवसर पर जीविका दीदी भी करेंगी सहयोग, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित होगी महिला दिवस पर राज्य के हर जिले की 10 महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग सम्मानित करेंगे राज्य स्तर पर 10 महिलाएं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे विकास भवन स्थित विभाग के मुख्यालय में सम्मानित करेंगे ।
रिपोर्ट -प्रेमशंकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें