जीरोमाइल के व्यवसायी को घर पर ही अपराधियो ने गोली मारा, मौके पर ही मौत।




मुज़फ़्फ़रपुर :-शनिबार को जीरोमाइल चौक के समीप एक व्यवसायी को घर के पास अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या ।
  अहियापुर थाना क्षेत्र  अंतर्गत जीरो माइल चौक के समीप  दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार बिनोद चौधरी को  अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। इस दौरान गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कम्प मची। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोका भी बरामद किया। घटना की पुष्टि करते हुए अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि मामले की जाँच पड़ताल किया जा रहा है और घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। औऱ साथ ही बताया जा रहा है कि दो अपराधी आए थे और गाड़ी घर के अंदर पार्क कर ही रहे थे तभी बदमाशों ने गोली मारकर भाग गया। आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज  खंगाला जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें