मुजफ्फरपुर, बैकुंठ शुक्ल के बलिदान दिवस पर बैरिया स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।

मुजफ्फरपुर,  शहीद बैकुंठ शुक्ल का जीवन युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगा । कोरोना महामारी के समय ,लाॅकडाउन के नियमो का पालन करते हुए , गुरूवार को बैरिया गोलंबर पर स्थित, शहीद बैकुंठ शुक्ल की प्रतिमा पर श्रद्धाँजलि अर्पित की गयी। अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल आयोजन समिति के  सचिव ,अरूण कुमार शुक्ल के नेतृत्व मे 86वाँ बलिदान दिवस मनाया गया। अरुण कुमार एवं अन्य लोगों ने , अमर सहीद बैकुंठ शुक्ला  के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया , एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी । और उनकी वीरता को याद किया।  इस दौरान उनके सम्मान में, वंदेमातरम, व भारत माता की जय का जयकारा लगाया गया। उपस्थित लोगो ने बैकुंठ शुक्ल के जीवन को सभी के लिए प्रेरणादायी बताया। मौके पर आयोजन समिति के सचिव अरूण शुक्ल सहित, मीडिया प्रभारी चंद्रकिशोर पराशर, सरदार योगेंद्र सिंह, अमित शाही, भूपाल भारती, अभिषेक शुक्ला, राहुल कुमार, निखिल कुमार, अभिनव कुमार, अभिजीत कुमार, नीलमणि व सुमन कुमार आदि मौजूद रहे। 
                    संवाददाता :-  अभिषेक मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें