मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी ने कोरेन्टीन सेंटर का किया निरीक्षण । लापरवाही करने वालों संबंधित अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई । : डी•एम•
मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी का कार्यालय (जिला जनसंपर्क प्रशाखा) मुजफ्फरपुर, जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है ।इस क्रम में आज जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर डॉ० चंद्रशेखर सिंह एवं नव पदस्थापित सहायक समाहर्ता मुजफ्फरपुर, खुशबू गुप्ता ने बोचहां प्रखंड में चल रहे सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया ।क्वॉरेंटाइन केंद्रों में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी जिलाधिकारी के द्वारा लिया गया ।सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों के प्रभारी पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि क्वॉरेंटाइन केंद्रों का संचालन आपदा प्रबंधन द्वारा निर्धारित s.o.p. के तहत किया जाए ।केंद्रों के संचालन में कोताही एवं लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा आज सभी प्रखंडों के नामित वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को भी इस आशय का निर्देश दिया गया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें