मोतिहारी , यास तूफान ने मचाई भारी तवाही , कच्ची बस्तियों में रहने वाले कई घर तेज हवाओं के कारण ध्वस्त ।

कोटवा , बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुई चक्रवर्ती तूफान यास का असर दिख रहा है । गुरुवार के सुबह से ही तेज हवा के साथ लगातार बारिश जारी है । लोगो का जनजीवन अस्त - व्यस्त  हो गया है । कई इलाकों में पेड़ गिर गया और कच्चे फुस की झोपडी को भी नुकसान पहुची है । गुरुवार की रात से लगातार कभी तेज तो कभी बूंदा बून्दी पानी हो रही है । गोपिछपरा पंचायत अंतर्गत सागर चुरामन निवासी डॉक्टर कर्ण कुमार , रूपेश कुमार , देव कुमार समेत कई लोगो ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठे यास चक्रवर्ती तूफान का असर देखने को मिल रहा है । मौसम विभाग के  पूर्णमान के मुताबिक 26 मई से लगातार दिन भर झमाझम  बारिश हो रही है । हवा भी तेज बहने लगी है ।वही किसान प्रयागदेव सिंह ने बताया कि लगातार पानी से मूंग के फसल के साथ - साथ सब्ज़ी के फसल को भी नुकसान हुआ है खेत मे पानी भर आया है ।

                            संवाददाता :- जितेश श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें