बिहार में 24 घण्टे में 1158 नए केस ।

बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना की स्थिति शांत होता दिखाई दे रहा है। कई जिलों में कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ गई है तथा कोरोना की दूसरी लहर ख़त्म होने के कगार पर आ गई है, जो राज्य में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर मानी जा रही हैं। राज्य में रिकवरी रेट बढ़ कर 97.48% तक पहुंच गया है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना में 1158 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्टिव केस की संख्या भी अब घट कर 12,590 रह गई है। बुधवार को यहां कोविड-19 से 46 मरीजों की जान चली गई। पटना के अलावा शेष अन्य 37 जिलों में कोरोना के 100 से कम नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में 2772 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें