शिवदासपुर पंचायत के मुखिया पति पर आवास योजना में फर्जीवाड़ा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया ।

शिवदासपुर पंचायत के मुखिया पति पर आवास योजना में फर्जीवाड़ा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया ।
                 फोटो:- मुखिया एवम मुखियापति
मुजफ्फरपुर :-कटरा   प्रखंड के शिवदासपुर  पंचायत अंर्तगत प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली को लेकर  मुखिया पति  नूनू चौधरी के खिलाफ शुक्रबार को प्राथमिकी दर्ज कराया गया । प्राथमिक कटरा थाना में दर्ज कराया गया ,जहां मुखिया पति नुनू चौधरी पर के ऊपर कटरा थाने में धारा 420/446 के तहत मामला दर्ज की गई है । इसमें आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाभुकों को के ऊपर दबाव बनाकर बैंक से 5000 एवं 10000 की राशि निकाली गई है । जो  किजांच के दौरान यह सत्य भी पाया गया । कटरा प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर कटरा थाने में मुखिया पति मोनू चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं इस मामले पर कटरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र पंडित का कहना है कि शिवदासपुर पंचायत के निरंजन  शाह के के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट का खसोट और फर्जीवाड़ा करने को लेकर आवेदन दिया गया था  जिसको लेकर एक जांच टीम गठित की गई ।जांच टीम गठित होने के बाद मामला सत्य में आया, वही जिला अधिकारी के द्वारा मुखिया पति के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी हुआ है ।आदेश जारी के बाद कटरा थाने में मामला दर्ज किया गया है ।वहीं इसको लेकर कटरा थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रहे हैं जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
                      संबाददाता- प्रेमशंकर 

1 टिप्पणी:

  1. उठो जागो जागो भुखे वन्दे अब खींच लो तलवार,,
    कबतक सहोगे जालिमों का अत्याचार,,

    जवाब देंहटाएं