मुजफ्फरपुर:- जिले के कांटी थाना के एक युवक को प्यार करना महंगा पड़ गया ।उसे प्यार करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ी । युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था ।दोनों आपस में बातचीत कर शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे । लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था ।अचानक प्रेमिका के घरवाले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रेमी जोड़े को रंगेहाथ पकड़ लिया । उसके बाद उन्होंने प्रेमी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया । आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुर साह गांव का है मृतक कांटी के एक कारोबारी मनीष कुमार का 22 वर्षीय बेटा सौरभ कुमार था ।
वही घटना की सूचना पर कांटी थानेदार कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. ।थानेदार ने बताया कि मारपीट के क्रम में सौरभ के नाजुक अंगों पर काफी चोट लगी थी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी है हलाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का सही कारण पता चलेगा ।जिसको लेकर परिजनों के बयान का इंतज़ार किया जा रहा है । इधर पुलिस ने अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है ।घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है ।थानेदार ने कहा कि एहतियातन पुलिस बल इलाके में गश्त लगा रही है. मृतक के परिजनों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें