जिला पुलिस के 35 प्रशिक्षु जवान बीमार, फूड प्वॉइजनिंग से 35 जवान पड़े बीमार, मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मोतीहारी :-सीआरपीएफ के बैरक में रह रहे जिला पुलिस बल के करीब 35 जवान रविवार की देर रात फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। भोजन करने के बाद जवानों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई। इतनी संख्या में जवानों के अचानक बीमार पड़ने से वहां अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी नवीन चंद्र झा भी जवानों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे। सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि सभी जवान खतरे से बाहर है वही पांच जवानों को भर्ती किया गया है। शेष जवानों के इलाज के लिए सुरक्षित पहुंचाया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें