अहियापुर में डूबने से दो बच्चे की मौत।
अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगरनाथ में गंडक नदी में नवनिर्मित पुल के समीप नदी में नहाने के
दौरान दो बच्चो की डूबने से मौत हो गई।घटना शनिबार की है जब 10 बच्चो के झुंड पुल से समीप गंडक नदी में नहाने गए,जहां दो बच्चो डूबने लगे वही बचाने को लेकर एका एक सभी दसो बच्चे डूबने लगे ।वही पास में एक नाव वाला था, जो आठ बच्चो को किसी तरह बचा लिया ,वही दो बच्चे नदी के तह में चला गया जिनके कारण उसको नही बचा पाया।जो बच्चे बड़ा जगरनाथ निवासी उमेश राय के 14 वर्षीय पुत्र था,और एक केदार राय के 12 वर्षीय पोता था।मौके पर पहुंचे आहियापुर थाना और एस डी आर एफ ने शव खोजना चालू किया था,लेकिन शव 8 बजे रात तक नही मिला था,पुनः आज सुबह से शव को खोजा जाएगा ।मौके पर पहुंची आहियापुर थाना ने बताया कि शव मिलते ही एस के एम सी एच भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें