बजट ,रोजगार एवं देश के विकास को गति देने वाला है :- मंत्री रामसूरत राय

माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग ,बिहार राम सुरत कुमार के द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट की सराहना की है । इनके द्वारा इस बजट को रोजगारोन्मूखी एवं विकास की गति को बढ़ानेवाला बताया है। 
बजट से आधारभूत संरचना के क्षेत्र में व्यापक विकास होगा जिससे सशक्त भारत का निर्माण होगा। 
डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में यह बजट क्रांतिकारी साबित होगा।  देश के किसानों को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने की बात इस बजट में है। 
कोरोना संक्रमण के बावजूद इस बजट से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषी एवं उधोग को व्यापक गति मिलेगी। 
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के दिशा भी ये बजट मील का पत्थर साबित होगा। बजट से मेक इन इंडिया की दिशा में भारत और आगे बढ़ेगा। 
बजट से बिहार में भी विकास को गति मिलेगी। केन्द्रीय करों में राज्यों को ज्यादा हिस्सा मिलने से राज्य सरकारों की परेशानियॉं कम होंगी। 
धान एवं गेहूँ की सरकारी खरीद को बढ़ाने के फैसले से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। 
गंगा नदी के किनारे पॉंच कि0मी0 के स्ट्रेच में प्राकृतिक खेती के कोरिडोर को विकसित करने का फैसला सराहनीय है। 
सरकारी कर्मियों के लिए भी यह बजट खुशख़बरी है। 
राम सुरत कुमार  मंत्री राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग, बिहार सरकार ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें