औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा उत्तरी मंडल अंतर्गत ययुआर पश्चिमी पंचायत , में सड़क का कार्यारंभ मंत्री रामसूरत राय ने कराया। मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि क्षेत्र की जनता को समर्पित नवनिर्मित सड़के वैश्विक महामारी कोरोना में भी सरकार के जिम्मेदारी पूर्वक कार्य प्रणाली को दर्शाता है।
मंत्री ने बताया कटरा उत्तरी मंडल अंतर्गत ययुआर पश्चिमी पंचायत , यायुआर मध्य पंचायत के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली कुछ प्रमुख सड़कों का उद्घाटन एवं कार्यारंभ करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। एवं उन्होंने कहा कि ,केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में
समग्र विकास की ओर बढ़ता हुआ अपना बिहार।।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें