बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सुरत कुमार ने पटना स्थित सिंचाई भवन में बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा से मिलकर औराई विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा कर पत्र दिये।
सितामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर से मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के मोहनपुर स्लुईस गेट तक लखनदेई नदी के दौनो तरफ तटबंध की जर्जर है दौनो तरफ सुदृढ़ीकरण, ऊचीकरण, के साथ साथ बोल्डर पीचिग कार्य कराया जाना जनहित में अत्यत आवश्यक है।
बागमती परियोजना के तहत, बागमती नदी पर बनाये जा रहे बांध कार्य को तेहवारा पंचायत से आगे 10कि.मी बचे शेष कार्य को ,पुन: आरंभ करने के संबध में
बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर सितामढ़ी के अधीन बेनीपुर ग्राम के पास बागमती नदी की मुख्य धारा गाद के कारन बाधित हो गया है। पुन: साफ कर तथा मिट्टी उगाही कर दौनो उपधारा में डाल दिया जाता तथा ईसके साथ ऩदी फिर से मुख्य धारा में बहने लगेगी । मा मंत्री श्री राम सुरत कुमार (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार)
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें