मुजफ्फरपुर, 9 फरवरी 2022 को नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत युवाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन सरैया प्रखंड के रुपौली गॉव अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन में किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में देव नारायण प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया, श्री रामबाबू महतो मुखिया रुपौली, सुश्री रश्मि सिंह जिला युवा अधिकारी ( नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर) एवम् प्रशिक्षकों द्वारा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में विकास कुमार बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप, यूनिसेफ उपस्थित युवाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत योजनाओं के बारे में बताया। उनके द्वारा वोकल फॉर लोकल का बढ़ावा हेतु विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई।
उपस्थित संदर्भदाता श्री आशुतोष मंगलम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ग्रेवटिव एग्रो और एनर्जी द्वारा उपस्थित युवाओं को स्टार्ट अप के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई। साथ ही साथ राज्य सरकार एवम केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (PMEGP) के बारे में बताया गया।
अंतिम सत्र मे कोविड उपयुक्त व्यवहार दो गज दूरी और मास्क का उपयोग करने के लिए युवाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माणिक चंद्र सहनी, आशुतोष कुमार ठाकुर एवं नजरे आलम, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक की मुख्य भूमिका रही।
इस कार्यक्रम में सरैया प्रखंड अंतर्गत युवा मंडलों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें