मुजफ्फरपुर तिलक मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय शहीद स्थल पर एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन ।

मुजफ्फरपुर, दिनांक 15.06.2022(बुधवार ) को जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मुकुल के नेतृत्व में तिलक मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय शहीद स्थल पर एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया ।
जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मुकुल ने कहा की देश की हालत ठीक नही है किसान, मजदूर, युवा नौजवान, अर्थव्यवस्था, रोजगार, महंगाई, विदेश नीति सभी मोर्चे पर असफल और नकारा साबित हुई है जिससे देश के आवाम में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है इन सब मुद्दे से देश की जनता को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को प्रताड़ित कर रही है और देश के संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया है संविधान और लोगों के अधिकार को समाप्त करने की साजिस और पुनः ईस्ट इंडिया कंपनी टू की स्थापना करना चाहते हैं । इसी मकसद के तहत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर नेता की छवि को खराब करने की साजिश की जा रही है इसी के तहत यह बदले की कार्रवाई डरी हुई सरकार के द्वारा किया जा रहा है । यदि इस पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई ऐसी स्थिति में पूरे हिंदुस्तान में आंदोलन की गूंज सुनाई देगी और इसका अगुआ बिहार की धरती बनेगा इस कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता वेद प्रकाश सुरेश शर्मा नीरज महताब आलम सिद्दीकी पंडित मधुसूदन झा  अरुण कुमार डॉ जमाल नासिर साबिबूल हसन रितेश सहगल सविता श्रीवास्तव शंभू कुमार राम विकास कुमार टुल्लू कुणाल सहाय सज्जाद अहमद शादिक अली सागर श्रीवास्तव बिक्की कुमार चौधरी मुन्नी देवी समेत अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर सत्याग्रह किया। 

                            टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें