समस्तीपुर कॉलेज इकाई सम्मेलन करने, कॉलेज कैंपस में बैंक,ऑनलाइन शुल्क लेने पुस्तकालय व प्रयोगशाला व्यवस्था करने को लेकर आइसा की अहम बैठक ।

समस्तीपुर, दिनांक 19 जुलाई 2022 को ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) समस्तीपुर कॉलेज इकाई का बैठक कॉलेज कैंपस में इकाई संयोजक संजीव कुमार के अध्यक्षता व सह-संयोजक अनिल कुमार संचालन में आयोजित हुआ। बतौर पर्यवेक्षक आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, जिला सचिव सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, रौशन कुमार उपस्थित थे।
बैठक का एजेंडा समस्तीपुर कॉलेज इकाई सम्मेलन करने, कॉलेज कैंपस में बैंक या ऑनलाइन माध्यम शुल्क जमा लेने की व्यवस्था करने, पुस्तकालय व प्रयोगशाला को दुरुस्त करते हुए सिलेबस के अनुसार सभी छात्रों को डबल पुस्तक निर्गत करने, छात्र छात्राओं को अलग-अलग कॉमन रूम को व्यवस्थित कर मैगजीन, पेपर इत्यादि व्यवस्था करने, कॉलेज में कमीशन प्राचार्य बहाल करने एवं बाहरी लोगों को जमावरा पर रोक लगाने एवं शैक्षणिक अराजकता दूर करने, समेत छात्र हित के अन्य मांगों को लेकर बैठक किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि छात्र संगठन आइसा कॉलेज ईकाई उपरोक्त मुद्दों को लेकर अपने झंडा बैनर तले 28 जुलाई को कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन के माध्यम से प्राचार्य के समक्ष स्मार पत्र सौंपेगी। बैठक में अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, मनीष कुमार, रितेश कुमार, नितेश कुमार, धीरज कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, नेहा कुमारी, शारदा कुमारी, रूपम कुमारी, निहारिका कुमारी,फलक परवीन, सोनल गुप्ता, रूपा कुमारी इत्यादि छात्र-छात्राओं मौजूद थे।

                             टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें