चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. विश्व नाथ मौर्य के नेतृत्व में तीन अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और कालिंदी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच एमओयू एग्रीमेंट पर हुए हस्ताक्षर : प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. अनुला मौर्य, पूर्व कुलपति, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर।

  दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज, नई दिल्ली की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. अनुला मौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए अवगत कराया है कि चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, डेलावारे यूएसए के एक्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. विश्व नाथ मौर्य के नेतृत्व एवं उपस्थिति में  दिनांक 9 नवंबर 2022 को आयोजित एमओयू प्रोग्राम में ग्लोबली एक्रेडिटेड तीन अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज,नई दिल्ली के बीच इंटरनेशनल कोलाबोरेशन पर एग्रीमेंट हुआ है। डीयू के कालिंदी कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ.अनुला मौर्य (Kalindi College,University of Delhi Principal Prof. Dr. Anula Maurya) ने अपने समस्त वरिष्ठ प्रोफेसर और सहकर्मियों की उपस्थिति में तीनों एमओयू पर संस्थान के दो गवाहों के साथ हस्ताक्षर किया। यूजीसी के स्वायत्तशाधी नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (National Adsesment and Accreditation Council/NAAC) द्वारा ए ग्रेड मान्यता प्राप्त कालिंदी कॉलेज ,दिल्ली विश्वविद्यालय ,पटेल नगर, नई दिल्ली के साथ एमओयू प्रोग्राम में तीन अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, डेलावारे, वेस्ट कोस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड आर्ट्स डेलावारे/वॉशिंगटन डीसी यूएसए और क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल, सांता क्रुज,अर्जेंटीना के बीच इंटरनेशनल कोलाबोरेशन पर एग्रीमेंट हुआ है। पूर्व में राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर की वाइस चांसलर (Vice Chancellor) रह चुकी दिल्ली विश्वविद्यालय कालिंदी कॉलेज की वर्तमान प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ.अनुला  मौर्य ने चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी यूएसए के एग्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ.विश्व नाथ मौर्य (CIDVU's  Executive Vice Chancellor Prof. Dr. Vishwa Nath Maurya) के साथ एमओयू प्रोग्राम के दौरान एकेडमिक और रिसर्च एक्टिविटीज, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, एवं विशिष्ट योग्यताधारी, अनुभवी शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों ओर शोधछात्रों को मानद डॉक्टरेट उपाधि दिए जाने से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया और आगामी फरवरी - मार्च , 2023 तक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के आयोजन पर सहमति बनी जिसके भिन्न -भिन्न कमेटी के गठन पर भी निर्णय लिए गए। क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल, सांता क्रुज, अर्जेंटीना (साउथ अमेरिका) के वाइस चांसलर और वेस्ट कोस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड आर्ट्स, यूएसए के प्रो चांसलर यूनेस्को लॉरिएट प्रोफेसर डॉ. बशीरू अरेम्यू  (Crown University International, USA's Vice -Chancellor and West Coast International University's Pro -Chancellor, UNESCO Laureate Prof. Dr. Bashiru Aremu) को ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कनर्क्ट किया गया जिन्होंने अपने डिजिटल हस्ताक्षर करके एमओयू कार्यक्रम के उद्देश्यों को आगामी भविष्य में साकार और सफल बनाने पर बल दिया। विशिष्ट कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य (Distinguished Vice Chancellor Prof.V.N.Maurya) ने आशा जताया है कि उक्त एमओयू एग्रीमेंट होने के बाद दोनो संस्थानों के बीच समन्वय स्थापित करके छात्र - छात्राओं और प्राध्यापकों को  गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में विकास करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। साथ ही इच्छुक छात्रों को डुअल सर्टिफिकेशन के साथ डुअल डिग्री भी मिल सकेगी जिससे उन्हें वैश्विक स्तर पर उनके रोजगार मिलने के अवसर भी बढ़ेंगे। उक्त एमओयू कार्यक्रम का संचालन सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राखी चौहान एवं डॉ. तारकेश्वर गौतम के द्वारा संपन्न कराया गया।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पुष्पा बिंदल, प्रोफेसर डॉ. मीना आनंद और श्रीमान विकास शर्मा (अनुभाग अधिकारी, वित्त) एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ अंजना नांचहल, डॉ अरुण मल्होत्रा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने और आगे की होने वाली गतिविधियों पर अपने विचार व्यक्त किए।

                            टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें