अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर और मदरहुड यूनिवर्सिटी रुड़की के एमओयू प्रस्तावों को भी मिली स्वीकृति : एग्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. विश्व नाथ मौर्य

अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और भारतीय सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू एग्रीमेंट होने का सिलसिला जारी है। आगामी महीनों में भारतीय विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू होने के बाद इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में गुणवत्ता के संवर्धन हेतु इंटरनेशनल कोलाबोरेशन के प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. विश्व नाथ मौर्य ने अवगत कराया कि वर्तमान तकनीकी युग में भी देश के कई शिक्षण संस्थानों में पर्याप्त साधन, सुविधा के अभाव और कुछ अन्य विसंगतियों के कारण छात्र -छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा हासिल करने में समस्या बनी हुई है। ऐसे में वे छात्र देश -विदेश के उत्कृष्ट संस्थानों में अध्ययन और शोध करने वाले छात्र -छात्राओं से प्रतियोगिता में पीछे रह जाते हैं और शिक्षा के उपरांत उन्हें अपने जीवन में भिन्न-भिन्न अवसरों पर समझौता करने के लिए बाध्य होना पड़ता है। किंतु इंटरनेशनल कोलाबोरेशन के माध्यम से देश- विदेश के मध्यम और उत्कृष्ट सभी श्रेणी के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय स्थापित करके इस विसंगति को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए उक्त अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के विशिष्ट कुलपति प्रोफेसर डॉ. विश्व नाथ मौर्य (Distinguished Vice Chancellor Prof. Dr. Vishwa Nath Maurya) ने अमेरिकी और भारतीय विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू को प्राथमिकता दिया है। उनका मानना है कि उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार और विकास होने से अन्य क्षेत्रों में भी विकास की संभावनाएं बढ़ेगी। कुलपति प्रो. वी. एन.मौर्य के कुशल नेतृत्व में देश के तमिलनाडु, महाराष्ट्र,, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश इत्यादि कई राज्यों के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और संस्थाध्यक्षों ने एमओयू एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। अभी हाल ही के विगत सप्ताह में उत्तराखंड के मदरहुड यूनिवर्सिटी रुड़की के एकेडमिक एंड रिसर्च डायरेक्टर  प्रो. विनय कुमार सिंह (MHU 's Academic & Research Affairs Director, Prof .Dr. V.K..Singh) और मध्य प्रदेश के आई टी एम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड प्रोजेक्ट के डीन प्रो. श्याम अकाशे ( ITMU International Cooperation & Projects Dean Prof. Dr. Shyam Akashe) के द्वारा प्रेषित अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ एमओयू प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है और जल्द ही इसी नवंबर अथवा दिसंबर माह में एमओयू एग्रीमेंट प्रोग्राम के लिए तिथि निर्धारित करके उक्त विश्वविद्यालयों के कुलपति और रजिस्ट्रार अन्य सभी संबंधित प्राध्यापकों के उपस्थिति में हस्ताक्षर करेंगे। एमओयू एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने के बाद संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति /रजिस्ट्रार को चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, डेलावारे, यूएसए के एग्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. विश्व नाथ मौर्य के द्वारा पार्टनरशिप सर्टिफिकेट निर्गत होगा जिसके उपरान्त उक्त दोनों विश्वविद्यालयों के छात्र - छात्राओं और प्राध्यापकों को अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा हासिल करने और शोध करने के लिए अवसर मिलेगा और वे छात्र डुअल सर्टिफिकेशन के साथ डुअल डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।
           
                                   टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें