जल जीवन हरियाली अभियान पर परिचर्चा आयोजित ।

मुजफ्फरपुर , सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वाधान में आज जिला जन सम्पर्क कार्यालय  द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जल जीवन हरियाली अभियान पर परिचर्चा आयोजित की गई । इस अवसर पर विभागीय स्तर से लाईव प्रसारण भी किया गया। मुख्य रूप से सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण एवं कर्मी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। पटना से हुए लाईव प्रसारण में सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग श्री अनुपम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। बारी-बारी से सभी विभागों के पदाधिकारी ने अपने अनुभव एवं कार्यो के बारे बताया। जल जीवन हरियाली अभियान में 15 विभाग द्वारा 11 महत्वपूर्ण बिन्दु पर कार्य की जा रही है। जिससे कि बदलते जलवायु प्रवेश में सतत् विकास को सार्थक बनाया जा सके। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा भी इस दिशा में जन जागरूकता कार्यक्रम लगातार कराया जा रहा है। जिले में भी होडिंग्स/फ्लैक्स, प्रचार रथ के माध्यम से निदेशानुसार नियमित रूप से इस दिशा में लोगों के बीच जागरूकता कार्य किया जा रहा है। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने कहा कि इस मुहिम में जन सम्पर्क विभाग का अहम भूमिका है। अन्य विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो को मीडिया के विभिन्न माध्यमों से प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है। सभी उपस्थित पदाधिकारियों का उन्होनें धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, प्रभारी निदेशक डीआरडीए श्रीमती शहला मुस्तफा , जिला लेखा पदाधिकारी वैसुर रहमान अंसारी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल,  जन संसाधन, मत्स्य, ब्रेडा, लघु जल संसाधन, कृषि कार्यालय से आये पदाधिकारीगण सहित जल जीवन हरियाली मिशन के जिला प्रबंधक राजू लाल उपस्थित थे।

                        टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें