रात में बुल्डोजर चलाकर किया गया था खुदाई ll
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में शुक्रवार को युवाओं ने हंगामा किया। उन्होंने नए प्रखंड मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए चल रही खुदाई को रोक दिया। मैदान वापस करने की मांग करने लगे।इस दौरान दर्जनों से अधिक युवक ने प्रखंड मुख्यालय के बाहर खूब नारेबाजी कर हंगामा किया। बीडीओ और सीओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।मौके पर मौजूद सचिन कुमार, कुंदन कुमार सिंह समेत दर्जनों युवकों ने बताया कि गायघाट में यह ग्राउंड बहुत सदियों से है। आसपास के युवक यहां आकर दौर लगाते थे । डिफेंस आर्मी जैसी तैयारी करते थे। जो अब खेल मैदान में सरकारी भवन निर्माण होना से युवाओ के भविष्य पर खरता मंडरा गया है। विदित हो कि पूर्व से खेल मैदान बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन अनुशासित है। बीडीओ डॉ संजय कुमार राय ने बताया है कि नए भवन का निर्माण होना है। इसके लिए यहां जेसीबी से खुदाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें