ताज़ाख़बर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ताज़ाख़बर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

आइसा का जिला सम्मेलन संपन्न


25 सदस्यीय जिला कमिटी,9 सदस्यीय कार्यकारिणी के नये सचिव सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष लोकेश राज चुने गये
छात्र हित को लेकर किसी भी हद पार कर सकती है आइसा-मो० मोख्तार

शहीदेआजम सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस को केंद्र कर शनिवार को स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूसा में आइसा के 5 वें जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उमा पाण्डेय कालेज के प्रिंसिपल डॉ. राम अवधेश सिंह ने कहा कि छात्रों को देश- विदेश में हो रहे बदलाव के साथ ही राज्य एवं समाज में हो रहे बदलाव को भी जानना चाहिए। छात्रों को अपने पढ़ाई- लिखाई के साथ सामाजिक सारोकार के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। बतौर वक्ता सम्मेलन के खुला सत्र को संबोधित करते हुए संत कबीर कालेज के प्रिंसिपल प्रो० शिवशंकर राय ने कहा कि शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ छात्र, शिक्षा एवं रोजगार के अलावे बिजली, पानी, सडक, नाला, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा आदि के सबाल पर आइसा ऐतिहासिक रूप से लड़कर अपना पहचान बनाया है। डायट शिक्षक जयप्रकाश भगत ने कहा कि आइसा संपूर्ण देश में शिक्षा- रोजगार के अलावे हाशिये के मुद्दे को उठाता रहा है।शिक्षक अरविंद आनंद, आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अवधेश कुशवाहा, माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, दीपक कुमार आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता 7 सदस्यीय अध्यक्षमंडली सुनील कुमार, चंदन कुमार बंटी, मनीषा कुमारी, रौशन कुमार, जितेंद्र सहनी, लोकेश राज आदि ने किया।
   आइसा राज्य अध्यक्ष मो० मोख्तार के पर्यवेक्षण में सांगठनिक सत्र की शुरूआत हुई। विदाई कमिटी के जिला सचिव चंदन कुमार बंटी ने मसौदा दस्तावेज का पाठ किया गया।निशा कुमारी, मो० फरमान, मनीषा कुमारी समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं ने दस्तावेज पर बहस में भाग लिया।
  25 सदस्यीये जिला कमिटी का चुनाव संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष लोकेश राज एवं जिला सचिव सुनील कुमार चुने गये। उपाध्यक्ष ललित कुमार, रौशन कुमार,मनीषा कुमारी, सह सचिव प्रिति कुमारी,जितेंद्र सहनी,मो० फरमान, कार्यालय सचिव राजू झा एवं अजय कुमार, अभिषेक यादव, मो० मजरे,अल्का परवीन, निशा भारती, अन्नु कुमारी,राहूल कुमार, मो० जावेद,सुमन सौरभ, अविनाश राय, प्रेम कुमार, आशीष कुमार देव, संदीप कुमार,आदि जिला कमिटी सदस्य चुने गये।
  पर्यवेक्षक मो० मोख्तार ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की कमर मोदी सरकार शिक्षा को कारपोरेट घराने को सौपकर पहले ही तोड़ दिया।नई शिक्षा नीति ने शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर दिया है। आज छात्रों को नामांकन तक मनचाहा विषय में नहीं हो रहा है। उनकी रूची कोई और विषय में है और पढ़ाया जा रहा है कुछ और। यह शिक्षा व्यवस्था के नाम पर दुर्भाग्य है। उन्होंने नई कमिटी के तमाम सदस्यों को जिम्मेवारी लेते हुए छात्रों के बीच जमकर काम करने एवं स्व अध्याय करने की सलाह दी। अंत में पूर्व जिला सचिव चंदन कुमार बंटी को आइसा से मुक्त किया गया।मौके पर पत्रकार सहित कई गणमान्य लोगों को आइसा नेताओं ने डायरी,गमछा, मसौदा दस्तावेज, कलम आदि देकर सम्मानित किया।

संपादक दाता -  राधे कुमार पूसा
गायघाट मुजफ्फरपुर  एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर बेनीबाद व गायघाट पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर बड़ी कामयाबी हासिल की है । ओपी क्षेत्र के एनएच स्थित सियारी पुल के समीप ड्राइवर को गोली मार कर पिकप पर लदी फेविकाॅल लूट मामलें में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।साथ ही पिकप वैन समेत फेविकाॅल बरामद की है ।ओपी अध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने बताया कि एनएच पर एक बार फिर बड़ी घटना सामने आई थी। जहां एनएच 57 पर अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था।इस मामले में डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर बंदरा के हत्था ओपी इलाके मे कार्रवाई करते हुए  मुन्नी गांव से पुलिस ने पिकप वैन समेत सरकारी भवन से भारी मात्रा में  फेविकाॅल बरामद की है। गिरफ्तार युवक की पहचान गांव के ही बुधन राय के पुत्र पूर्व डीलर नंदकिशोर राय के रूप में हुई है ।पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि हार्डवेयर की दुकान खोलने के नाम पर समान रखने के लिए उक्त भवन की चांभी गांव के ही एक युवक को दी थी।उसने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है ।पुलिस उक्त युवक की पहचान गुप्त रखी हैं । जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र के बेनिवाद ओपी इलाके में NH-57 मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर हथियार से लैस अपराधियों ने एक पिकअप वैन को लूट लिया था। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पर लगभग 6 लाख रुपये का फेविकाॅल लदा था, जो पटना से दरभंगा होते हुए फारबिसगंज जाना था। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब 4 बजे के आसपास घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने गायघाट थाना क्षेत्र के NH57 मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा मार्ग पर पिकअप सहित चालक गिरिश  कुमार को अपने कब्जे में लेकर सभी अपराधी चल दिया था।अपराधियों ने मुजफ्फरपुर सीमा से निकलने के बाद जैसे ही मधुबनी ज़िले के सकरी थाना इलाके के नरबत नगर पहुंचे,  वहां ड्राइवर को गोली मार कर सड़क के किनारे फेंक कर पिकअप वैन लेकर फरार हो गया । घटना के बाद स्थानीय लोगों  ने सकरी थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चालक गिरिश को DMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया। ओपी अध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने बताया कि मामलें की तहकीकात की जा रही है ।अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।

जदयू ने बनाये नये प्रदेश अध्यक्ष

जदयू ने बनाये नये प्रदेश अध्यक्ष

वशिष्ठ नारायण सिंह हीं होंगे अगले बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष कल गुरूवार को करेंगे इस पद को लेकर होगा नामांकन।बिहार प्रदेश जदयू की कमान एक बार फिर से वशिष्ठ नारायण सिंह के ही हाथ में रहेगी।जानकारी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कल गुरूवार सुबह 11 बजे वे अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे।वहीं आपको बताते हैं कि वशिष्ठ नारायण सिंह निर्विरोध निर्वाचित होंगे और अब यह घोषणा भी औपचारिकता ही मानी जा रही है।वशिष्ठ नारायण सिंह नीतीश के करीबी माने जाते हैं।
जिला में लगातार बढ़ रही बच्चा चोरी की अफवाह पर मासूम की पिटाई और मोब लॉन्चिंग को लेकर कानून हाथ मे लेने वालों को लेकर आज आईजी जोन मुज़फ़्फ़रपुर गणेश कुमार की अपील।।।

जिला के सभी सम्मानित जनता से अपील।आज एक ऐसा समय आया है जब हम सभी एक साथ समाज मे एक जवाबदेह नागरिक का फिर से मिलजुल कर परिचय दें।इन दिनों एक अफवाह से पूरा इलाका बदनाम हो रहा है
आप सभी बदनाम न हों,आप सभी बदनामी से बचने के लिए आइए एक बेहतर पहल करें
एक निवेदन आप सभी से किसी भी प्रकार के बच्चा चोरी के अफवाह में शामिल ना हों अगर कोई किसी पर आरोप लगाता है पहले उसको अपने स्तर से समझ लेना है, इस दौरान तथाकथित आरोपी को सम्मान के साथ रखते हुए,कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है
इस बात की सूचना स्थानीय थाना को देनी है पुलिस अपनी तहकीकात अपने स्तर से करेगी
जिला वासियों को अपने हाथो से कानून नहीं तोड़ना है कानून का सम्मान करना है ऐसा ना हो अफवाह के चक्कर में कोई निर्दोष मारा जाए/या उसकी पिटाई कानून हाथ मे ले कर हो जाए और पब्लिक मॉब में जो भी हों वे न सिर्फ बदनाम होंगे उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है कानून का सम्मान करें अफवाह से बचें।

मुज़फ़्फ़रपुर में एसएसपी मनोज कुमार के पास.....

मुज़फ़्फ़रपुर में एसएसपी मनोज कुमार के पास
नक्सली संगठन से जुड़े हार्डकोर नक्सली वृजनन्दन दास ने किया आत्मसमर्पण।बता दें कि समाज की मुख्य धारा से जुड़ने को लेकर जिला के बोचहा थाना क्षेत्र के उक्त नक्सली ने एएसपी अभियान और एसएसबी बटालियन की पहल पर किया है आज आत्मसमर्पण।बता दें कि तत्कालीन मीनापुर थाना क्षेत्र में रहकर नक्सली वारदात को दे रहा था अंजाम।जिला के कई थाना सहित रेल लाइन उड़ाया जाने में रहा है शामिल।