नगर आयुक्त ने वार्ड सख्या30 अम्बेडकर भवन खाली करने का दिया निर्देश।

*मुजफ्फरपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 30 में अघोरिया बाजार स्थित अम्बेडकर भवन(दलित बस्ती)को वर्तमान में आवसीय उपयोग के लिये उपयुक्त नही माना गया है। ऐसे में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने भवन में निवास करने वाले व्यक्तियों/परिवारों को अविलंब भवन को खाली करने का निर्देश दिया है। उक्त भवनों के स्थायित्व एवं उपयोगिता के संबंध में नगर प्रबंधक नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए निरीक्षण प्रतिवेदेनऔर कनीय अभियंता,सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता नगर निगम द्वारा दिये गए संयुक्त जांच प्रतिवेदन में अम्बेडकर भवन के भवनों की स्थिति जर्जर और खतरनाक बताया गया है। जांच प्रतिवेदन में उक्त भवनों को आवसीय उपयोग के लिहाज से उपयुक्त नही बताया गया है। भवन में लगे सरिया में जंग लगने के कारण कंक्रीट के नीचे का भाग टूटकर गिर रहा है।ऐसी स्थिति में किसी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता है।लिहाजा,नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर ने वार्ड संख्या,30अघोरिया बाजार स्थित अम्बेडकर भवन(दलित बस्ती) में निवास करने वाले को अविलब खाली करने का आदेश निर्गत किया गया है।स्पष्ठ कहा गया है कि शीघ्र खाली करें अन्यथा भवन की जर्जर स्थिति के कारण व्यक्तियों/परिवारों को भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार की क्षति के लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें