बी.पी.एस.सी. की 65वी संयुक्त प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारी पुर्ण की जा चुकी है। इस नियम को ध्यान से देख ले प्रतिभागी ।

  बिहार लोक सेवा आयोग 65वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां मुक्कमल की जा चुकी है। 15 अक्टूबर को जिले के 27 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है । कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन कृतसंकल्पित है।
    65वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर को  जिले के 27 केंद्रों पर होगा। उक्त परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में 12 बजे मध्यान्ह से दो बजे अपराहनं तक होगा। कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में परीक्षा के संचालन हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु 10 गश्ती- सह -जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए है । जो सभी केंद्रों पर विशेष नजर रखेंगे साथ ही सभी 27 केंद्रों पर स्टैटिक/प्रेक्षक दंडशिकारियों की भी प्रतिनयुक्ति की गई है। उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार सिंह,अपर समाहर्ता राजेश कुमार,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार,डीआरडीए निदेशक ज्योति कुमार , वरीय उपसमाहर्ता शिवशंकर प्रसाद  उड़नदस्ता दंडाधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसके अतिरिक्त नौ दंडाधिकारी रिजर्व के रूप में रखे गए है।किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में मोबाइल,ब्लुटूरथ,कैलकुलेटर,वाई फाई गैजेट,इलोक्ट्रॉनिक पेन,पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री व्हाइटनर,ब्लेड इत्यादि  ले जाने पर पाबंदी होगी।यदि कोई भी उक्त कृत्य करते हैं ,तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। सभी केंद्राधीक्षक परीक्षा के दिन अपने-अपने केंद्रों पर वीडियोग्राफी, पर्याप्त रौशनी, पेयजल की व्यवस्था ,जनरेटर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सफल संचालन के लिये स्थानीय पी आई आर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । जिसका दूरभाष संख्या -0621-2212377 एवं 2216275 है। नियंत्रण कक्ष 15 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से कार्यरत रहेगा।-----.  (डी०पी०आर०ओ - MUZ)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें