मुज़फ़्फ़रपुर, मुशहरी ब्लॉक में प्रखंड स्तरीय रवि फसल जागरुकता महाभियान चलाया गया । (रबी 2019-20)अंतर्गत मुशहरी में प्रखण्ड स्तरीय रबी कार्यशाला-सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बोचहाँ की लोकप्रिय विधायक बेबी कुमारी ने किया । विधायक ने इस अवसर पर वहाँ पौधरोपण भी की एवं लोगों को संबोधन किया । इस अवसर पर उन्होंने रबी फसल उगाने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया । इस मौके पर वाहाँ कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को रबी फसल से जुड़ी हर छोटी बड़ी हर जानकारी दी ।रबी की फसल से किस प्रकार से और अधिक आय किस प्रकार से की जा सकती है।इसके लिए भी कुछ महत्वपूर्ण बाते भी बताई गई । किसानों ने अधिकारियों से रबी फसल से जुड़ी कुछ सवाल भी किया । जिसकी जानकारी वाहाँ उपस्थित अधिकारियों ने बड़े ही आसान तरीके से बताया । जिससे लोग काफी उत्साहित नजर आए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें