शिव सेना का मुज़फ़्फ़रपुर में सदस्यता अभियान एवं पार्टी विस्तार की कवायद शुरू।

मुजफ्फरपुर में शिव सेना नें संगठन विस्तार करने की कवायद शुरू की।

बिहार विधान सभा चुनाव की धमक राजनीतिक गलियारों में दिखने लगी है । 2020 में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ,सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है ।
शिवसेना ने बिहार में अपनी कमर कसने के लिए संगठन विस्तार का काम शुरू कर दिया है ।
रविवार को मुजफ्फरपुर के हरिशंकर मनियारी में शिवसेना ने अपने संगठन विस्तार ,और पार्टी को बिहार में मजबूत करने के लिए सदस्यता ग्रहण अभियान की शुरुआत की , इस सदस्यता ग्रहण अभियान में सैकड़ों नए कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण किया । सदस्यता ग्रहण अभियान में पार्टी के राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा और जिला प्रमुख शशांक ठाकुर के साथ कई कार्यकर्ता शामिल हुए ।
वही कौशलेन्द्र शर्मा  बिहार वासियों  पर  हुए अत्याचार को राज ठाकरे की गन्दी राजनीती बताई ,कौशलेन्द्र शर्मा ने कहा की बिहारियों को शिव सेना दिल के करीब रखती है । शिव सेना ने बिहारियों के लिए बहुत कुछ किया और करेगा । उन्होंने इस तरह की घटना को एक तरह का अफवाह बताया, वही शशांक ठाकुर ने कहा की मुझे शिव सेना ने जिला प्रमुख चुना है । मै ,उनको इस चुनाव के लिए आभार व्यक्त करता हूँ । मै विधानसभा चुनाव मे शिव सेना के लिए जी जान से जुड़ा हूँ ,मै इस चुनाव मे खड़ा उतरूंगा l
                                                  रिपोर्टर -मुकेश ठाकुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें