मुज़फ़्फ़रपुर,21-06-19को पवन एक्सप्रेस में घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।



अभियुक्त गिरफ्तार
 स्वर्गीय भोला कामती के पुत्र अनिल कामती जो दरभंगा जिला के रहने वाले तारीख 21-06-19 को पवन एक्सप्रेस से अपने परिजनों के साथ साधारण बोगी में बैठ कर मुम्बई जा रहे थे। बैठने के क्रम में अज्ञात यात्री से धक्का मुक्की और मारपीट हुआ।मूज़फ्फरपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुली,जब ट्रेन छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पार कर रही थी तो अज्ञात यात्री द्वारा पुनः झगड़ा सुरु हो गया उसी क्रम में लोहे के नुकीले तेज हथियार से प्रहार कर यात्री मृतक अनिल कामती की हत्या कर भाग गया।घटना के बाद वरीय पुलिस उपाधीक्षक सोनपुर के नेतृत्व में रेल पीपीअध्यक्ष को सम्मिलित कर एक टीम गठित की गई।गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में मूज़फ्फरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उदभेदन करे हुए अभियुक्त की पहचान मोहमद शमीम पिता मोहमद मुमताज जो गोपालपुर तरैरा  थाना मुसहरी जिला मूज़फ्फरपुर के रूप में कर ली गई।तरोपरांत शमीम को गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें