मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को छापामारी से मिली बड़ी कामयाबी , चार अपराधियों को किया गिरफ्तार।

छापेमारी कर हथियार सहित घर से किया गया अपराधियों को गिरफ्तार।
पर अपराधियों के साथ किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए हुआ था इक्टठा ।
गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस छापेमारी कर  प्रिंस कुमार के घर का घेराबंदी किया गया । छापेमारी के बाद घर से 4 व्यक्ति भागने की कोशिश किया ,पर भागने में असफल रहा पुलिस टीम एवं सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया  । पकड़े गए अपराधियों के पास से मोबाइल एवं आगधयास्र गोली एवं अन्य हथियार बरामद किया गया । नगर पुलिस अधिक्षक के आदेशानुसार टीम का गठन कर घेराबन्दी किया गया। एसएसपी ने बताया कि अपराधी पहले भी कई काड कर चुका है।अपराधी अपने अपने ब्यान मे बताया कि अलग अलग थाने में कई घटना को अंजाम दिया है। प्रिंस कुमार, नितीश राज , अमन कुमार शाही अपराधी के पास से 2 देशी कट्टा ,315 बोर , एक देशी पिस्टल ,765 एम एम का,315 जिंदा कारतूस ,315 बोर का एक खोखा ,एक चाकू स्प्रिंग वाला एवं 3 मोबाईल फोन बरामद किया गया ।  छापेमारी में मुख्य रूप से नगर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह संजीव शेखर डीआईओ शाखा प्रभारी नवीन कुमार डीआईओ शाखा प्रभारी कुंदन कुमार थानाध्यक्ष काटी अभय कुमार थाना कांटे एवं सशस्त्र बल  कांटी थाना एवं अन्य पुलिस टीम मौजूद थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें