मुज़फ़्फ़रपुर, ज़मीन विवाद में पुलिस औऱ एक पक्ष में खूनी संघर्ष ।


मुज़फ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गिरिजा नगर में जमीन विवाद की सूचना पर पुहंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोला दिया । इस घटना में एक पक्ष के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं । घायल लोगों की इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । घटना के बारे में बताया जाता है कि गिरिजा नगर के एक जमीन पर मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत मनियारी गांव के फौजी दीपक कुमार अपने समर्थकों के साथ पेड़ काटने गए थे वही सदर थाना के खबरा निवासी प्रेम चंद्र  ओझा ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर दीपक कुमार को पेड़ काटने से मना करते हुए उस जमीन पर अपनी दावेदारी पेश किया । इस बीच दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया ।
इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट व पत्थर बाजी हुई । वही घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस पर  लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया । भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को हवाई फायरिंग भी करना पड़ा हालांकि एसएसपी जयंत कुमार ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है । इस घटना में कुछ पुलिस कर्मी के साथ कुछ  लोग भी घायल हुए हैं । एसएसपी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर ली है ।                     

बाइट :- दीपक कुमार मिश्रा ।               बाइट :- जयंत कुमार , एसएसपी मुज़फ्फरपुर ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें