"मौर्य समाचार,, सभी राशन कार्ड धारको को प्रति यूनिट 5 किलो चावल 3 महीने तक सरकार मुफ्त देगी ।।

             
             बिहार सरकार के सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार पटना के द्वारा, दिनांक 3 अप्रैल 2020 को  पत्र  निर्गत किया गया है  । इस पत्रों के अनुसार जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर  खाद्य आपूर्ति को दिनांक को 06 अप्रैल 2020 को प्राप्त हुआ । जिसमें स्पष्ट निर्देश है ,की कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी के कारण घोषित  लॉक डाउन को ध्यान रखते हुए , भारत सरकार द्वारा मासिक खाद्य आवंटन के अतिरिक्त । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण  अन्न योजना के अंतर्गत, पुर्विकत्ताप्राप्त गृहस्थी एवं अंत्योदय परिवारों के लिए प्रत्येक सदस्य (यूनिट)को, अप्रैल माह 2020 से जून 2020 तक खाद्यान्न का आवंटन मुफ्त उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है । जिससे नियमित खाद्यान्न वितरण के साथ साथ अतिरिक्त रूप से मुफ्त खाद्यान्न का वितरण कराया जाना है । इस योजना के तहत पूर्वीकत्ताप्राप्त गृहस्थी एवं अंत्योदय परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 (पाँच)किलोग्राम 3 महीने तक मुफ्त चावल दिया जाना है ।इस परिपेक्ष में इस योजना को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से लागू कराने ,एवं ' कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु ,सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/ प्रभारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी / पणन पदाधिकारी शहरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर को अन्य कई जरूरी निर्देश दिए गए हैं । जिसमें सभी नागरिकों को इस संबंध में जानकारी आमजनों तक पहुचाना है।
 ,पोस्टर ,बैनर ,आम सूचना ,ढोल पिटवा कर, रेडियो ,दूरदर्शन ,अखबार एवं अन्य लोकल सूचना के माध्यम से लोगों को भारत सरकार द्वारा , दिए जाने वाले खाद्यान्न के संबंध में प्रचारित करके लोगों को बताना है।
                सभी खाद्य विक्रेताओं डीलर के व्यापार स्थल पर ,जहां से लोगों को खाद्यान्न दिया जाता है   वहां 1 मीटर की दूरी पर गोल घेरा तैयार करके रखना है । जिससे सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा सके । ताकि आमजन इस घेरे में खड़े होकर 1 मीटर की दूरी बनाते हुए, अपने-अपने नंबर के अनुसार उचित दूरी बनाकर अपना राशन ले सकें ।
सभी डीलरों को विक्रेता स्थल पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए, सेनीटाइज, साबुन, साफ पानी की उचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखना होगा ।
सभी जन वितरण प्रणाली (डीलर) सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए टोकन की व्यवस्था के अनुसार भी खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करेंगे ।
एवं सभी जन वितरण प्रणाली (डीलर) इस विशेष परिस्थिति में दिनांक 30 जून 2020 तक प्रातः 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दुकान खुला रखकर लोगों को राशन वितरण करेंगे ।
तथा इस समय को तीन भागों में विभाजित करेंगे ।
प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे पूर्वाहन तक सभी श्रेणी के ओल्ड एज ग्रुप के राशन कार्ड धारी को राशन देना सुनिश्चित करेंगे ।

              पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारक को राशन दे सकेंगे ।
एवं अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक सभी सैनी के महिला राशन कार्ड धारी को राशन देना सुनिश्चित करेंगे  ।।

इन सभी बिंदुओं पर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/ प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पणन पदाधिकारी शहरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर, इसे अपने अपने क्षेत्र में अनुपालन कराना ,एवं 'पूर्ण रूप से लाभुकों को इसका लाभ दिलाना सु सुनिश्चित करेंगे।  एवं सभी को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।
 यदि कोई समस्या होती है तो आप अपने छेत्रिय अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।  सभी प्रखंड के साथ- साथ पंचायत के अनुसार भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है । जिसमें आपके क्षेत्रीय किसान सलाहकार भी शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें