'' मौर्य ध्वज एक्सप्रेस,, रालोसपा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरपुर ने कोटा में फंसे छात्रों पर नीतीश सरकार के दोहरे रवैए पर उठाय सवाल ।।

मुजफ्फरपुर रालोसपा के जिला अध्यक्ष राजू कुशवाहा ने , नीतीश सरकार के दोहरे रवैया पर आपत्ति जताई है । और बिहार से बाहर पढ़ने गए स्टूडेंट, जो सैकड़ों की संख्या में कोटा फंसे हैं। उसके लिए उन्होंने सरकार से उन्हें वापस बुलावाने का भी आग्रह किया। जिला अध्यक्ष ने कहां की, बिहार में डबल इंजन की सरकार है। और दोनों के बीच में आम जनता पीस रही है, यह बिहार है । यहां कानून सिर्फ आम जनता के लिए बनती है। बिहार के कई जिले से प्रभावशाली ,रसूखदार तथा सत्ता के माननीय जनप्रतिनिधियों ने तो, अपने धमक से अपने - अपने बच्चे तथा सगे संबंधी एवं पड़ोसियों के सैकड़ों बच्चों को कोटा से लेकर आ गए हैं।पर यहां के आम आवाम ,लाचार ,बेबस जनता के माताओं पिताओं द्वारा आज की आस भरी निगाहों से , अपने बच्चों को लाने के लिए मुख्यमंत्री की ओर टकटकी भरी निगाहों से देख रहे हैं। कि कहीं सुशासन बाबू की कठोर हृदय कब पिघल जाए ,और कोटा से असहाय, भूखे ,मजबूर बच्चों को लाने का आदेश दे दे  रालोसपा  जिला अध्यक्ष मुज़फ़्फ़रपुर ने  कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतना कठोर और निर्दई मत बनिए। और कोटा में फंसे विद्यार्थियों के माता-पिताओं का दर्द एवं भावनाओं को समझिए। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते हैं कि वाह इनके भावनाओं को समझें और कोटा में फंसे छात्रों को वापस बुलाने का निर्णय ले। जिससे वहां फसे भूख और राजस्थान में  बढ़ रहे  कोरोना संक्रमण के ,आंकरे के भय से निकलकर सकुशल अपने घर पहुंच सके ।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें