भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद, एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने औराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क, सेनेटाईजर एवं प्रोटेक्शन किट का वितरण किया । एवं उन सभी को सैलूट टू कोरोना वारियर्स के तहत उनके मानव रक्षार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया।
वहीं औराई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी , औराई थाना के प्रभारी एवं सभी पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया । सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद ने कहा कि ' कोरोना जैसी महामारी हमारे सामने चुनौती बनकर आई है । लेकिन इस चुनौती को हम अपने डॉक्टर पुलिसकर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारीयों की मदद एवं उनके दृढ़ संकल्प से जीत जाएंगे।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एहतियाती कदम से भारत में कोरोना के विरुद्ध आधी लड़ाई जीत ली है । लेकिन अभी तो यह शुरुआत है । यह लड़ाई लंबी चलेगी । इसलिए हम सबको एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ना होगा। उन्होंने ने कहा कि इस आपदा में जागरूकता ही सुरक्षा और समाधान है ।
मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सचिन कुमार, भाजयुमो अध्यक्ष नचिकेता पांडे, पूर्व महामंत्री प्रवीण सिंह जिला मीडिया प्रभारी प्रद्युम्न राजीव राणा, रविरंजन शुक्ला ,मुन्ना चौधरी ,सोनू प्रियदर्शी मंडल अध्यक्ष संजीत साहनी , हरिओम कुमार ,शिशिर झा उदय शंकर मिश्रा राकेश कुमार कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
संवाददाता :- नवनीत सिन्हा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें