पटना, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने AES को लेकर पीकू वार्ड का निरीक्षण किया, और महत्वपूर्ण बैठक कर दिये महत्वपूर्ण निर्देश ।

मुजफ्फरपुर,  एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर एवं अधिकारियों के साथ बैठक की ,और PICU का निरीक्षण किया। और परीक्षण करने के बाद कहा कि 15 मई से 70 बेड के पीकू वार्ड को खोल‍ दिया जाएगा। जिससे चमकी बुखार (AES) से पीड़ित बच्चों के इलाज में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि एसकेएमसीएच (SKMCH) में बेड की क्षमता को विस्तारित करने की योजना अंतिम चरण में है। यहां 11 सौ बेड बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए जरूरी कर्मचारियों की बहाली की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।राज्य में जारी कोरोना के कहर के बारे में संजय कुमार ने कहा कि सूबे में स्थिति नियंत्रण में है। जिस तरह से यहां के लोग लाॅकडाउन और शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं । इसे आगे भी जारी रखें। यही बचाव का सही तरीका है। कहा, जल्द ही हमलोग सभी जिला मुख्यालय में कोरोना की स्क्रीनिंग और जांच की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इसके बाद जांच की प्रक्रिया तेज होगी। लोगों को होने वाली परेशानी कम होगी। 
                            संवाददाता :- अभय श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें