कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में पत्रकारों की भूमिका अहम : साहू भूपाल भारती


संकटपूर्ण समय मे पत्रकारों को अमूल्य योगदान के लिए किया गया सम्मानित । रविवार को  भाजपा नेता साहू भूपाल भारती ने कोरोना महामारी के दौरान बहुमूल्य योगदान के लिए बैरिया स्थित  अपने कार्यालय पर विभिन्न मीडिया संस्थानो के पत्रकारों सहित इनसे जुड़े विडीयो जर्नलिस्ट्स को सम्मानित किया।इस दौरान पत्रकारों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, मास्क, गलोब्स, सैनिटाइजर, व साबुन आदि दिया गया।मौके पर साहू भूपाल भारती ने बताया कि विगत एक महीने मे साहेबगंज विधानसभा से लेकर जिलास्तर तक के कई मीडियाकर्मियो को उनके द्वारा सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी मे मुजफ्फरपुर शहर से जुड़े पत्रकार  सहारा समय  के वरीय पत्रकार संतोष तिवारी, ऐ बी न्यूज़ के अभिशेक कुमार, इंडोनेपाल टाइम्स के रंजन कुमार,  व राहुल रंजन,मौर्य ध्वज  एक्सप्रेस के संवाददाता अभिषेक मिश्रा, विडीयो जर्नलिस्ट सोनू शाही ,आदि को सम्मान दिया गया। भूपाल भारती ने कहा कि समाज मे जागरूकता व सौहार्द कायम रखने मे मीडिया व पत्रकारों की अहम भूमिका होती है।वर्तमान मे कोरोना महामारी से बचाव व इससे जुड़े खबरों को जनता तक पहूंचाने मे मीडियाकर्मियों का मह्तवपूर्ण योगदान  देखने को मिल रहा है। एक योद्धा की तरह ये सब देश हित मे कार्य कर रहे हैं। अतएव इनको सम्मान व आदर देकर हम सभी को देशहित मे अपना योगदान देना चाहिऐ। सम्मान का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
                            संवाददाता :- अभिषेक मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें