मुजफ्फरपुर, एसडीएम के मनमानी को लेकर डीलरों ने किया प्रदर्शन कर विरोध, विरोध में लगा जमकर नारेबाजी।मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडो के जन वितरण प्रणाली राशन गोदाम पर, डीलरों ने फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले SDM के विरोध में, शारीरिक दूरी बनाकर विरोध प्रदर्शन किया । साथ ही जमकर SDM के वीरोध में नारेबाजी भी किया। वहीं इसी कड़ी में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव, देवन रजक ने डीलरों के साथ बिहार राज्य खाद्य निगम एवं खादी भंडार गोडाउन परिसर में शारीरिक दूरी बनाकर विरोध प्रदर्शन किया । एवं अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी के द्वारा, पारू प्रखंड के 169 डीलरों के साथ स्पष्टीकरण के नाम पर मनमानी को लेकर भी नारेबाजी किया । उन्होंने कहा आज हम लोग एक संकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । इस तरह का प्रदर्शन जिला मुजफ्फरपुर के सभी प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है । जिसमें हम लोग एसडीएम पश्चिमी के द्वारा स्पष्टीकरण के नाम पर जो मनमानी किया जा रहा है । उसको लेकर डीलरों द्वारा ईमानदारी से काम करने के बाद भी उन्हें जेल भेजने की जो धमकी दिया जा रहा है । पश्चिमी एसडीएम अनिल दास द्वारा आज उसी मनमानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । और हम डीलरों ने विचार किया है कि, कोरोना महामारी के बीच राशन कार्ड के सभी उपभोक्ताओं को कोई समस्या ना हो । इसको लेकर जब तक कोरोना वायरस की कहर देश में है, तब तक हम लोग उपभोक्ताओं को राशन वितरण करते रहेंगे । और जैसे ही यह कोरोना वायरस समाप्त होता है। उसके बाद हम लोग फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले पूरे देश में इस तरह के मनमानी के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे ।
संवाददाता :- अभय श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें